मेरे शुभचिंतक और समालोचक जिनके विश्वास एवं संबल पर मैं यहाँ लिख पा रहा हूँ!

यदि आपका कोई अपना या परिचित पीलिया रोग से पीड़ित है तो इसे हलके से नहीं लें, क्योंकि पीलिया इतना घातक है कि रोगी की मौत भी हो सकती है! इसमें आयुर्वेद और होम्योपैथी का उपचार अधिक कारगर है! हम पीलिया की दवाई मुफ्त में देते हैं! सम्पर्क करें : डॉ. पुरुषोत्तम मीणा, 098750-66111

Wednesday, July 6, 2011

महेन्द्र सिंघल अलवर जिलाध्यक्ष नियुक्त


महेन्द्र सिंघल अलवर जिलाध्यक्ष नियुक्त

जयपुर| ‘भ्रष्टाचार एवं अत्याचार अन्वेषण संस्थान’ (बास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. पुरुषोत्तम मीणा ने अलवर जिले के बास के सक्रिय सदस्य महेन्द्र सिंघल को राजस्थान के अलवर जिले का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है|

राजस्थान के सभी जिलों और दिल्ली सहित देश के अठारह राज्यों में सेवारत करीब पॉंच हजार आजीवन कार्यकर्त्ताओं की ओर से नाइंसाफी के खिलाफ और न्यायहित में संचालित भ्रष्टाचार एवं अत्याचार अन्वेषण संस्थान (बास) के जनान्दोलन को राजस्थान के अलवर जिले में सक्रिय करने के लिये बास के राष्ट्रीय सचिव एवं राजस्थान प्रदेश प्रभारी गजेन्द्र शर्मा की अनुशंसा एवं राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद इकबाल की सलाह पर बास के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. पुरुषोत्तम मीणा ने बास के सक्रिय सदस्य महेन्द्र सिंघल को अलवर जिला अध्यक्ष नियुक्त करके अपनी जिला कार्यकारिणी का गठन करवाने और अलवर जिले की सभी तहसीलों में तहसील/ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति की सिफारिश करने को अधिकृत किया है|

श्री सिंघल इससे पूर्व बास की अन्वेषण विंग में अन्वेषक के रूप में भी एक वर्ष तक कार्य कर चुके हैं| श्री सिंघल को अलवर जैसे महत्वपूर्ण जिले की जिम्मेदारी प्रदेश प्रभारी गजेन्द्र शर्मा की विशेष सिफारिश पर दी गयी है, जबकि खुद श्री सिंघल भी कार्य के प्रति संजीदा बताये जाते हैं| अत: आशा की जा सकती है कि वे शीघ्र ही अलवर जिला शाखा को सक्रिय करके बास को सम्पूर्ण अलवर जिले में मजबूत करेंगे|

No comments:

Post a Comment

आपकी टिप्पणी, केवल मेरे लिये ही नहीं, बल्कि सम्पूर्ण ब्लॉग जगत के लिये मार्गदर्शक हैं. कृपया अपने विचार जरूर लिखें!