मेरे शुभचिंतक और समालोचक जिनके विश्वास एवं संबल पर मैं यहाँ लिख पा रहा हूँ!

यदि आपका कोई अपना या परिचित पीलिया रोग से पीड़ित है तो इसे हलके से नहीं लें, क्योंकि पीलिया इतना घातक है कि रोगी की मौत भी हो सकती है! इसमें आयुर्वेद और होम्योपैथी का उपचार अधिक कारगर है! हम पीलिया की दवाई मुफ्त में देते हैं! सम्पर्क करें : डॉ. पुरुषोत्तम मीणा, 098750-66111

Tuesday, July 5, 2011

धीरेन्द्र सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष के सलाहकार नियुक्त

धीरेन्द्र सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष के सलाहकार नियुक्त

जयपुर| ‘भ्रष्टाचार एवं अत्याचार अन्वेषण संस्थान’ (बास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. पुरुषोत्तम मीणा ने बास के युवा सक्रिय सदस्य धीरेन्द्र सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष की प्रान्तीय सलाहकार समिति में प्रदेश सलाहकार नियुक्त किया है|

राजस्थान के सभी 33  जिलों और दिल्ली सहित देश के अठारह राज्यों में सेवारत करीब पॉंच हजार आजीवन कार्यकर्त्ताओं की ओर से नाइंसाफी के खिलाफ और न्यायहित में संचालित भ्रष्टाचार एवं अत्याचार अन्वेषण संस्थान (बास) के जनान्दोलन को राजस्थान के सभी जिलों में सक्रिय करने के लिये बास के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मीणा ने बास के सक्रिय सदस्य धीरेन्द्र सिंह को प्रदेश सलाहकार नियुक्त करके राजस्थान के सभी जिलों में इस संस्थान की शाखाएँ गठित करवाने में राजस्थान प्रदेश के सभी पदाधिकारियों के साथ मिलकर कार्य करने और शीघ्रता से प्रदेश में जिला एवं तहसील शाखाओं का गठन करवाने में सक्रिय भूमिका का निर्वाह करने का निर्देशित किया है| श्री सिंह की नियुक्ति दो वर्ष के लिए की गयी है|


श्री धीरेन्द्र सिंह की नियुक्ति से राजस्थान के प्रभारी और राष्ट्रीय सचिव गजेन्द्र शर्मा को निश्चय ही साथ मिलेगा| ये नियुक्ति श्री सिंह को उनकी  समर्पित होकर कार्य करने की आदत का इनाम माना जा सकता है| उन्हें अब राज्य में बहुत काम करना होगा और अपने गृह जिले सवाई माधोपुर में बास की जिला इकाई का गठन करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करना होगा|  इस प्रकार श्री धीरेन्द्र सिंह के समक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रांतीय सलाहकार की भूमिका के निर्वाह का अवसर और राज्य में बास को मजबूत करने की चुनौती दोनों एक साथ हैं|

No comments:

Post a Comment

आपकी टिप्पणी, केवल मेरे लिये ही नहीं, बल्कि सम्पूर्ण ब्लॉग जगत के लिये मार्गदर्शक हैं. कृपया अपने विचार जरूर लिखें!