डॉ. पुरुषोत्तम मीणा 'निरंकुश'
समाजवादी पार्टी के भूतपूर्व और अभूतपूर्व महासचिव एवं कद्दावर कहे जाने वाले उत्तर प्रदेश के राजनेता, जिनकी राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि अन्तर्राष्ट्रीय पहचान भी है, हमेशा से किसी न किसी कारण से चर्चा में बने रहते हैं| इस बार सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अमर सिंह के फोन टेप करके बनाई गयी सीडी को लेकर चर्चा में हैं| ये सीडी अमर सिंह की असलियत (जिसके बारे में पहले से ही लोगों को बहुत कुछ ज्ञात है) या अमर सिंह से बात करने वालों की असलियत को ही उजागर नहीं करती हैं, बल्कि हमारी ओर से तथा अन्य अनेक देशप्रेमी भारतीय लोगों की ओर से इण्डियन अफसरशाही, उद्योगपतियों तथा सत्ताधीशों के आपराधिक गठजोड़ के बारे में समय-समय पर कही जाने वाली बातों की कड़वी सच्चाई की पुष्टि भी करती हैं|
इन सीडियों को लेकर विवाद होना तय है कि इनसे छेड़छाड़ की गयी है| यदि इनसे छेड़छाड़ की भी गयी है, तो भी जो कुछ जनता के सामने लाया गया है, वह देश के लोगों को अवसर प्रदान करता है कि दो प्रतिशत इण्डियन अंग्रेजों द्वारा पूरे भारत देश में फैलायी जा रही गन्दगी को साफ करना है तो संसद, सरकार या अफसरशाही से उम्मीद करना अपने आपको ही धोखे में रखना होगा| इसके लिये तो भारतीयों को आगे आना होगा और शहीद-ए-आजम भगत सिंह तथा उनके जैसे सैकड़ों बलिदानियों की भांति भारत की असली आजादी के लिये हमें बलिदान देने के लिये तैयार रहना होगा| अन्यथा दो प्रतिशत काले अंग्रेज इस देश को विदेशों के हाथ पूरी तरह से बेच देंगे|
अमर सिंह की सीडी बनाई गयी हैं, ऐसी सीडी हर एक राजनेता और हर एक अफसर की बनाई जाने की जरूरत है, जिससे सफेदपोश मुखौटों के पीछे छिपी गन्दगी को उजागर किया जा सके| यदि अब भी आम जनता और देशभक्त नहीं चेते तो हमारी आगे की राह बहुत मुश्किल और कांटोंभरी होगी| जिसकी अन्तिम मंजिल अत्याचार, शोषण, उत्पीड़न, मिलावट, गैर-बराबरी, भेदभाव, नाइंसाफी और भ्रष्टाचार के रास्ते हजारों साल की गुलामी है, जो विदेशी मूल के व्यापारियों, आक्रान्ताओं, लुटेरों एवं अंग्रेजों की गुलामी से भी अधिक घातक तथा दु:खद होगी| जागो देशवासियों, जागो, अब सोने का वक्त नहीं!
No comments:
Post a Comment
आपकी टिप्पणी, केवल मेरे लिये ही नहीं, बल्कि सम्पूर्ण ब्लॉग जगत के लिये मार्गदर्शक हैं. कृपया अपने विचार जरूर लिखें!